अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने शहर में दल बल के साथ किया गश्त

राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक KCG अंकिता शर्मा द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, शराब व नशीले पदार्थो की खरीदी बिकरी, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजों पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर कार्यवाही किया जा रहा है शहर के गली मोहल्लों चौक चौराहों एवं आफ्टर इलाकों में पाइंट ड्यूटी, रात्रि गश्त, पैदल पेट्रोलिंग, शहर के आउटर में वाहन चेकिंग, बाजार-हाट में पेट्रोंलिंग किया जा रहा है और अपराधिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों का हौसला अफजाई करने पर जवानों का मनोबल ऊचा रहा जिससे जवानो द्वारा सिद्त के साथ शहर में भ्रमण कर अपराध नियंत्रण हेतु त्वरित कार्यवाही किया जा रहा है। विजुअल पुलिसिंग के तहत शहर के सभी थाना चौकी  शहर में इकट्ठा गस्त किए इसी प्रकार जिले के विभिन्न थानों में भी विजुअल पुलिसिंग के तहत गस्त किया जा रहा है इस तरह KCG पुलिस अपराधियों को किसी भी प्रकार की छुट नहीं देना चाहती।

राजनांदगांव से दीपक साहू

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।