(संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव मतगणना जारी है। इसी बिच बड़ी खबर सामने आ रही है। पाचवे राउंड में भूपेश बघेल (कांग्रेस) 37719 वोटों से आगे निकल गए है। कुछ देर पहले विजय बघेल आगे चल रहे थे फिर अब 33457 वोटों से पीछे हो गए।
वहीं पाचवे राउंड में अमित जोगी (JCCJ) कका भतीजा से काफी पीछे है। देखे रिपोर्ट