झारखंड के गुमला जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप से चोरी की थी यात्री बस
जशपुर- झारखंड से यात्री बस चोरी कर भाग रहे आरोपित को बगीचा पुलिस ने रौनी घाट में पकड़ लिया है। थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि बगीचा से सन्नाा जाने वाली सड़क में पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए नाकाबंदी लगाई थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की यात्री बस रौनी घाट की ओर से बगीचा की ओर आती हुई नजर आई। पुलिस की नाकाबंदी देखकर बस के चालक ने बस को रोक दिया और उतर कर जंगल की ओर भागने लगा।
बता दें कि बगीचा पुलिस की टीम रौनीघाट में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी बस क्रमांक जेएच 01 डीजे 8049 बगीचा से रौनीघाट की ओर जा रही थी। जिसमें चालक के अलावा कोई नहीं था। जब बस को चेक करने के लिए रोका, तो चालक बस को छोड़कर भागने लगा। जिसे पकड़कर पुलिस ने पूछताछ किया तो आरोपी ने अपना नाम धमेन्द्र कुमार बताया। आरोपी धमेन्द्र कुमार ने अपने आप को बस का मालिक बताया और कहा कि शादी में बुकिंग पर छत्तीसगढ़ आया है।
बस चालक की इस हरकत से नाकाबंदी में जुटे पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ और उन्होंने भागने की कोशिश कर रहे ड्राइवर को पकड़ लिया। हिरासत में पूछताछ करने पर पहले तो संदेही चालक ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते हुए शादी की बुकिंग में बस को लेकर आने का दावा किया। लेकिन जब अधिकारियों ने चालक बस के रजिस्ट्रेशन और बारात लाने की अनुमति से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह कुछ जवाब नहीं दे पाया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित ने बस चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि बस को उसने झारखंड के गुमला जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के जारी के पेट्रोल पंप से चोरी की थी। इस मामले में बस मालिक की रिपोर्ट पर बेड़ो थाना में धारा 379 के तहत अपराध दर्ज है। मामले में कार्रवाई करते हुए बगीचा पुलिस ने झारखंड के रांची जिले के परसा बाजार थाना क्षेत्र के फत्तेपुर ढिबरा निवासी धर्मेंद्र कुमार और जब्त बस को बेड़ो पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।