दंतैल हाथी के आतंक से ग्रामीण में फैला दहशत, घर तोड़कर अनाज किया सफाचट

सरगुजा : हाथियों के समूह से बिछड़े दंतैल हाथी का उत्पात जारी है। मैनपाट के कंडराजा नदाइडाड में दंतैल ने घर को तोड़कर अंदर रखे अनाज को सफाचट कर दिया। हाथी की वजह से दहशतजदा लोग अपने घरों में रहने से डर रहे हैं। जिसके साथ लगातार हाथियों के मूवमेंट से वन विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं। हकीकत यह है कि सरगुजा जिले में वन विभाग हाथियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।