गैर-विभागीय कामों का बढ़ा बोझ, पंचायत सचिव संघ ने सौंपा ज्ञापन

पंचायत सचिवों पर गैर-विभागीय कार्यों का बढ़ता दबाव, आयुष्मान कार्ड से अलग रखने की मांग

दुर्ग : पंचायत सचिव संघ जिला दुर्ग ने अपने विभागीय कार्यों में बढ़ते दबाव और गैर-विभागीय जिम्मेदारियों के बोझ को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संघ की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत सचिवों को आयुष्मान कार्ड बनाने जैसे अतिरिक्त कार्यों से मुक्त किया जाए।

बैठक में सचिवों ने बताया कि पंचायत स्तर पर लेखा संधारण, 16 पंजीयों का अद्यतन, पंचायत व ग्रामसभा बैठकें, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन, विभागीय ऑडिट, स्वच्छता कार्य, सूचना के अधिकार से संबंधित जानकारियां, 15वें वित्त आयोग के जियो टैगिंग कार्य समेत कई जिम्मेदारियां पहले से ही पंचायत सचिव अकेले संभाल रहे हैं।

सचिव संघ ने कहा कि अतिरिक्त कार्यों का बोझ विभागीय कार्यों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कलेक्टर, जिला सीईओ और ब्लॉक सीईओ से आग्रह किया है कि उन्हें अन्य विभागों के कार्यों से मुक्त रखा जाए ताकि वे पंचायत के मूल कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

ज्ञापन सौंपने के दौरान पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार साहू, जिला सचिव शेषनारायण चंद्रवंशी, वरिष्ठ सलाहकार तेजनारायण शर्मा, संरक्षक यशवंत आडिल, उपाध्यक्ष खिलावन साहू, नरेश ठाकुर, कामिनी चंद्राकर, कोषाध्यक्ष धारेंन देवांगन समेत दुर्ग, पाटन और धमधा ब्लॉक के कई पंचायत सचिव मौजूद रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।