सावनी में दो दिवसीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के आयोजन

पाटन : जामगाव एम समीपथ ग्राम सावनी में राजीव गांधी युवा मितान कलब एवं ग्राम पंचायत व प्राथमिक शाला के सयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मंशा अनुसार विलुप्त होने वाले खेलो का जैसे भंवरा, गिल्ली-डंडा, बिललस, खो-खो, रस्सी खिच, फुगड़ी, कबड्डी इत्यादि खेलो का आयोजन सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेक्टर प्रभारी आदरणीय चन्द्र शेखर यदु जी मितान क्लब के अध्यक्ष गोकुल रिगरी उपकोषाध्यक्ष हेमंत जांगडे इंद्रजीत भटृ धनंजय यदु शाला के शिक्षक मढरिया सर वर्मा जी का सचिव दिनेश साहू रोजगार सहायक भूपेंद्र साहू जी का विशेष योगदान रहा. उक्त जानकारी हेमंत जांगड़े ने दी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।