रायपुर : केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ का विरोध अब छत्तीसगढ़ में भी शुरू हो गया है। युवा कांग्रेस ने शनिवार को रायपुर के राजीव चौक पर प्रदर्शन किया। बता दे की वे लोग भाजपा सांसद सुनील सोनी के घर का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
वही युवा कांग्रेस नेता विनोद कश्यप की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में अग्निपथ योजना का विरोध किया। तय हुआ था कि प्रदर्शनकारी पदयात्रा करते हुए भाजपा सांसद सुनील सोनी के घर तक जाएंगे। उनके घर के बाहर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुतला दहन करेंगे। लेकिन बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन करने से युवा कांग्रेसियों को रोक दिया।

बाद में यह कार्यक्रम बदला गया और प्रदर्शनकारियों ने राजीव गांधी चौक पर इकट्ठा होकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। फिर प्रधानमंत्री के पुतले को आग के हवाले कर दिया। वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को चौक से हटाया।
