ओपन कबड्डी प्रतियोगिता निपानी : पूरे प्रदेश में जन कल्याण कारी सरकारी योजनाएं और विकास कार्य पूरी तरह ठप्प-भूपेश बघेल

Cg24News-R :- ग्राम निपानी में यंग स्टार क्लब निपानी एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में एक दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी शामिल हुए उनके साथ पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि अशोक साहू, राकेश ठाकुर (जिला कांग्रेस अध्यक्ष),नोमिन हितेश ठाकुर (जिला पंचायत सदस्य), राजेश ठाकुर (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं सरपंच निपानी), भविष्य जैन, भेद प्रकाश वर्मा, सोहन जोशी (मंडल अध्यक्ष), भोज रघुवंशी (सेक्टर प्रभारी), इस अवसर बघेल जी ने कहा कि आम जनता वर्तमान सरकार से बहुत परेशान है सभी क्षेत्र में सर्वर डाउन होने लगा बिजली बिल से जनता परेशान है और धान बेचने के लिये किसान परेशान है एवं पंचायत में सरकार द्वारा मूलभूत की 15 वें वित्त की राशि नहीं दी जा रही है जिससे किसी भी पंचायत में विकास का कार्य नहीं हो रहा है उन्होंने सोसाइटी के कर्मचारियों द्वारा किये गए आंदोलन का समर्थन किया और गांव में रघुवंशी भवन बनाने की घोषणा की व कबड्डी आयोजन के लिए समस्त ग्रामवासियों को बधाई दिया उसके बाद ठाकुर परिवार में दाऊ महेंद्र सिंह ठाकुर के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलने उनके घर गया और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया ।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।