पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के घर डेढ़ करोड़ रूपए की चोरी… चोरो ने बोला धावा, क्षेत्र में हल्ला… जाँच में जुटी पुलिस

संतोष देवांगन, दुर्ग : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री-विधायक बृजमोहन अग्रवाल की बेटी की कल सोमवार को धूमधाम से शादी हुई है। शादी में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों के दिग्गज नेता और गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए थे। इस दौरान शादी में शामिल हुए रिश्तेदार के घर चोरों ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी कर दिए।

Also Read : पूर्व BJP सांसद के बेटा बहू गिरफ्तार, दोनों का कारनामा देख दंग रह गए लोग..

पीड़ित रोड कॉन्ट्रेक्टर पंकज राठी के दुर्ग आदर्श नगर स्थित घर पर कल सोमवार को चोरो ने धावा बोलै, और डेढ़ करोड़ रुपये साफ़ कर दिया। घर के सभी सदस्य पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के घर शादी में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे हुए थे। तभी सूने मकान से चोरों ने डेढ़ किलो सोना, 15 किलो चांदी और 10 लाख रुपए नगद सहित करीब डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी कर ली। पद्मनाभपुर थाना पुलिस सहित साइबर टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Also Read : शिक्षा विभाग की बड़ी करवाई… 5 शिक्षक हुए निलंबित, 23 शिक्षकों का रोका वेतन.. जानिए पूरा मामला

पीड़ित पंकज राठी पूर्व मंत्री बृजमोहन के दामाद के जीजा हैं। बता दे की उनका परिवार 5 फरवरी को दुर्ग से रायपुर के लिए निकल गए थे। फिर आज सुबह पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है, और जब घर पहुंचे, तो सभी अलमारियां टूटी हुई थीं और सामान बिखरा हुआ पड़ा था। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पद्मनाभपुर चौकी और कोतवाली पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आपको बता दे की दुर्ग पुलिस का दावा की है कि जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read : Pathaan Movie Box Office Collection Day 14 : दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर निचे लुढ़ गई पठान, 14वें दिन कैसा रहा कलेक्शन

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।