*अधिकारियों ने दसवीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु किया स्कूलों का सघन दौरा*

*➡️ अवलोकन के दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल मोहारा में एक शिक्षक एल बी, एक सहायक ग्रेड 3 एवं एक भृत्य अनुपस्थित पाए गए*

*राजनांदगांव।*

कलेक्टर जितेंद्र यादव, सीईओ जिला पंचायत सुरुचि सिंह, डिप्टी कलेक्टर विश्वास एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल के निर्देशन में बच्चों के  बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए उन्हें सही मार्गदर्शन देंने हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का सघन निरीक्षण करने अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी परिपेक्ष में  अधिकारियों द्वारा विकासखंड डोंगरगढ़ के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिल्हरी, मोहारा, बेलगांव, सेजेस डोंगरगढ़, हाई स्कूल रूआतला एवं हाई स्कूल माड़ीतराई का सघन निरीक्षण किया गया । शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि बच्चों को निरंतर अध्ययन के साथ ही अभ्यास भी कराएं अवकाश के दौरान बच्चों को गृह कार्य दें, ताकि पढ़ाई के लिए बच्चों की निरंतरता बनी रहे। कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में कम प्रतिशत वाले स्कूलों की गहन समीक्षा की गई और संस्था प्राचार्यो को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए अपने सभी शिक्षको के साथ आपसी समन्वय व तालमेल बनाकर  कार्य करने के लिए कहा। अधिकारियों द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षकों से चर्चा कर  तथा उन्हें बच्चों को अध्ययन के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। बोर्ड की परीक्षा के लिए विशेष तौर पर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें। टेस्ट के माध्यम से उनकी पढ़ाई की मानिटरिंग करते रहे। बच्चों की पढ़ाई में प्रगति दिखाई देनी चाहिए। अधिकारियों ने ऑनलाईन कक्षा एवं प्रश्न बैंक, कक्षा दसवीं व बारहवीं हेतु अब तक की तैयारी की समीक्षा की अद्र्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम की प्रविष्टि की शाला वार  समीक्षा की।
तथा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा के बेहतर परिणाम के लिए निर्देशित किया गया की सभी शिक्षक मेहनत करते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाएं।परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के लिए सभी शिक्षक उत्कृष्ट कार्य करें। शिक्षक मेहनत करेंगे तो इसके बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे। बच्चों को सतत अभ्यास कराएं और उनकी पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल एवं व्यवस्था बनाएं ।कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में 80 प्रतिशत से अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संभावित संख्या का आंकलन कर छात्रो की सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध करावें । दसवीं एवं बारहवीं के त्रैमासिक अर्धवार्षिक परीक्षा परिणामों का विश्लेषण करते हुए समेकित कार्ययोजना बनाकर परीक्षा परिणामों में सुधार लाने की आवश्यकता पर विशेष ध्यान दिया जाये और  कार्य योजना बनाकर पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे बच्चे जिनका परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं रहा है, उनकी शिक्षण गुणवत्ता में सुधार लाएं। सतत टेस्ट के माध्यम से बच्चों के  अध्ययन का मूल्यांकन करते रहे। साथ ही प्रत्येक संस्था द्वारा  शिक्षण कार्य योजनाबद्ध तरीके से होना चाहिए। तथा  कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणामों को बेहतर करने के लिए कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं की पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। अधिकारियों के अवलोकन के दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल मोहारा में एक शिक्षक एल बी, एक सहायक ग्रेड 3, एक भृत्य अनुपस्थित पाए गए, जिसे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया ।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।