उरमाल में अश्लील डांस का मामला : कर्तव्य विमुखता पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। थाना देवभोग क्षेत्र के ग्राम उरमाल में आयोजित रात्रि ओपेरा नृत्य-संगीत कार्यक्रम के दौरान अश्लील नृत्य का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आयोजकों और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। वहीं, कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना देवभोग के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उरमाल में 5 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक आयोजक समिति द्वारा रात्रि ओपेरा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान बाहर से आई नर्तकियों द्वारा अशोभनीय इशारों के साथ नृत्य किया गया, जिससे समाज और जनमानस में महिलाओं के प्रति नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका व्यक्त की गई।

इस संबंध में ग्राम कुम्हडाईकला निवासी तुलेश्वर यादव (27 वर्ष) की लिखित शिकायत पर थाना देवभोग में 10 जनवरी 2026 को अपराध क्रमांक 18/2026 के तहत धारा 296 एवं 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू, हसन डाडा सहित अन्य के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि उक्त अश्लील कार्यक्रम में थाना देवभोग के प्र.आर.366 डिलोचन रावटे, आरक्षक क्रमांक 143 शुभम चौहान एवं आरक्षक क्रमांक 438 जय कंसारी की मौजूदगी थी। कर्मचारियों का दायित्व था कि वे इस तरह की अश्लील गतिविधियों की सूचना तत्काल थाना को देते, लेकिन इसके विपरीत वे कार्यक्रम में शामिल रहे। इसे गंभीर कर्तव्य विमुखता और विभागीय छवि धूमिल करने का मामला माना गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।