शिक्षकों की मनमानी से विद्यार्थी परेशान, लापरवाह शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं प्राचार्य को जारी हुआ नोटिस

सूरजपुर : आज समर्थ सूरजपुर के जिला कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा खोड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई शिक्षक हस्ताक्षर करने के बावजूद विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। शिक्षक श्री रामकिशुन सिंह द्वारा एक भी कक्षाएं वर्तमान सत्र में नहीं ली गई है । सुश्री सृष्टि भगत जो की नव नियुक्त व्याख्याता है उनके उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं पाया गया। और उनके द्वारा प्रतिदिन भौतिकी की कक्षाएं न लगाकर सप्ताह में मात्र दो दिन ही भौतिकी की कक्षा लगाई जाती है। अतिथि शिक्षक देवनाथ पटेल एवं राकेश कुमार भी विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए।⬇️शेष नीचे⬇️

इसके अलावा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी का भी संधारण नहीं किया जा रहा है जो की एक गंभीर विषय है।
शिक्षकों की लापरवाही से त्रस्त विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत समर्थ सूरजपुर की टीम को किया। समर्थ सूरजपुर के दिशा निर्देश एवं शैक्षणिक दायित्व का निर्वहन नहीं करने वाले शिक्षकों एवं लापरवाह प्रभारी प्राचार्य श्री गंगा जायसवाल पर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। वही नोटिस को लेकर शिक्षकों ने सर पकड़ लिया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।