शशिकांत सनसनी छत्तीसगढ़

उरमाल ओपेरा प्रकरण में नए वीडियो सामने आए हैं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो ने पूरे मामले को और ज्यादा सनसनीखेज बना दिया है।
इन वीडियो में अधिकारी और पुलिसकर्मी ही नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के नेता भी मंच के सामने जमकर नोट उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, स्थानीय पार्टी संगठन के कई बड़े नेता फ्रंट फुट पर बैठकर खुलेआम मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में कांदाडोंगर मंडल का एक प्रभारी फ्लाइंग किस देता हुआ दिखाई दे रहा है, वहीं मैनपुर मंडल से जुड़े अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि डांसरों पर नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं।
सबसे चौंकाने वाला दृश्य देवभोग की एक जनप्रतिनिधि के पति का है, जो नोट उड़ाने के साथ-साथ अश्लील इशारे करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।
इस पूरे मामले को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है।
कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर सरकार और भाजपा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, वहीं भाजपा के ही एक गुट द्वारा वायरल वीडियो पार्टी आलाकमान तक भेजे जाने की खबर सामने आ रही है।
प्रशासनिक स्तर पर इस प्रकरण में एसडीएम, संबंधित पुलिसकर्मियों और डांसरों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन वायरल वीडियो में नजर आ रहे राजनीतिक चेहरों पर कार्रवाई को लेकर अब भी सवाल बने हुए हैं।
बड़ा सवाल यही है—
क्या सत्ता और संगठन से जुड़े रसूखदारों पर भी वही कार्रवाई होगी, जो अन्य पर की गई?
अगर चाहें तो मैं इसे




