संगठन से बड़ा कोई नहीं, संगठन सर्वोपरि- युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज प्रदेश अध्यक्ष माननीय घनश्याम वर्मा, महासचिव कृष्णा कुमार सिंगौर, कोषाध्यक्ष,  विष्णु लोधी, संगठन मंत्री जीवन कौशिक, अंकेक्षक विमल पटेल के दिशा निर्देश एवं आदेशानुसार प्रदेश युवा अध्यक्ष सुरेश सिंगौर के नेतृत्व में जिला कबीरधाम जिला अध्यक्ष संतोष कौशिक सभी सर्किल अध्यक्षों एवं पदाधिकारीयों की उपस्थिति में सामाजिक विकास उत्थान एवं युवा संगठन के विस्तार के संदर्भ में महत्वपूर्ण सार्थक पहल विचार मंथन के साथ सार्थक परस्परिक चर्चा के साथ सफलतापूर्वक बैठक संपन्न हुआ।

👉यह भी पढ़े : पत्रकारों पर हमले के मामले में प्रशासन ने दिखाई तेजी, 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 चैन माउंटेन और 2 हाईवा वाहन जब्त

वही इस बैठक में वरिष्ठ मार्गदर्शक माननीय अधीन जंघेल, जिला अध्यक्ष लोधी समाज रायपुर, मान. बनऊ सिंह वर्मा जिला अध्यक्ष लोधी समाज दुर्ग, ओम जंघेल स्टेशन लोधी पारा सर्किल रायपुर के उपस्थिति में संतोष कौशिक जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में लोधी समाज कबीरधाम निवास ग्राम बंदोरा मैं बैठक संपन्न हुआ।

👉यह भी पढ़े :- थकावट के कारण पटरी में सोये मजदूर, ट्रेन की चपेट में आने से 2 की हुई मौत

सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में अधीन जंघेल ने कहा कि सर्वप्रथम हम लोधी हैं जंघेल, कौशिक, राजपूत, चंदेल, वर्मा, सिंगौर कौशिक हम एक हैं, सामाजिक व्यक्ति या पदाधिकारी कोई भी फिरका से हो बिलॉन्ग करता हो हम लोधी ही हैं क्योंकि हम सब छत्तीसगढ़ लोधी समाज के बेनर तले है ऐसे विभिन्न बातों को सामाजिक प्रभु जनों के बीच विशेष रूप से प्रकाश डाला तत्पश्चात श्री वर्मा जी जिला अध्यक्ष दुर्ग ने विस्तार से अपने बात रखते हुए कहा की लोधी समाज के संगठन को कैसे मजबूत करें और किस दिशा में काम करें हम व्यक्ति विशेष के कहने पर ऐसी कोई काम ना करें।

क्योंकि हम सब माननीय घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में लगातार समाज को किस दिशा में आगे बढ़े और कैसे संगठन को मजबूत करें यह हम सब लगातार सामाजिक विकास के कार्य कर रहे हैं । सभी जिला में दौरा करके कृषि के क्षेत्र में, व्यापार के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में हम अपने आने वाले पीढ़ी को किस दिशा में लेकर चले, ऐसे विभिन्न सामाजिक बातों पर प्रकाश डाला।  तत्पश्चात संतोष कुमार कौशिक- जिला अध्यक्ष लोधी समाज कबीरधाम ने अपना विचार रखते हुए कहा कि  माननीय घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में हम छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज का अंग व हिस्सा है, मैं भी उसका जिला अध्यक्ष होने के नाते उनका एक अंग हूं । प्रदेश अध्यक्ष जी का हर आदेश निर्देश का बखूबी पालन करूंगा मैं संगठन में सामाजिक हित, एकजुटता को ध्यान में रखकर कार्य करूंगा इसके पश्चात बारी-बारी से सभी सर्किल अध्यक्ष गण ने सामाजिक गतिविधि के संदर्भ में चर्चा किये तथा युवा साथियों ने भी अपने बातों को प्रमुखता से रखें।

👉यह भी पढ़े :- अब टोल Plaza का झंझट खत्म, 3000 में पूरे साल फ्री टोल, सरकार का नया हाईटेक सिस्टम होगा जल्द लागू

छत्तीसगढ़ लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर ने कहा की संगठन से बड़ा कोई नहीं हो सकता संगठन सर्वोपरि है. जिला अध्यक्ष सर्किल, अध्यक्ष युवा संगठन सभी युवा साथियों से विस्तार पूर्वक चर्चा कर सामाजिक गतिविधियों को लगातार प्रदेश के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए एक अच्छा कार्य के लिए सभी को प्रेरित किया एवं सभी सामाजिक गतिविधि को माननीय प्रदेश अध्यक्ष महोदय श्री वर्मा एवं प्रदेश संगठन के वरिष्ठ जनों के समक्ष रखकर बहुत जल्द प्रदेश युवा संगठन विभिन्न प्रकोष्ठ के गठन के संदर्भ में आगामी सप्ताह के अंतर्गत पुनः कबीरधाम जिला में वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में युवाओं का एक बड़ा सम्मेलन कर नई दायित्व सौपेंगे।  इसके लिए आप सभी उक्त युवा सम्मेलन अधिक से अधिक युवा साथी उपस्थित होकर अपनी बात को रखेंगे ।

👉यह भी पढ़े :- स्कूल की पेंटिंग के दौरान तारपीन तेल में लगी आग, 5 युवक के साथ 1 नाबालिक भी आया चपेट में, जानिए पूरा मामला ?

चर्चा में यह स्पष्ट किया गया की किसी के अनुशंसा या किसी के सिफारिश पर किसी को पद नहीं दिया जाएगा सभी जिला वासियों के ओर से आए हुए प्रस्ताव को प्रदेश संगठन के समक्ष रखकर नई जिम्मेदारी आपके अनुभव और आपके काम करने के दक्षता के आधार पर नए दायित्व दिया जाएगा। तत्पश्चात ग्राम बंदोरा में सामाजिक युवा साथी, नेतराम कौशिक पिता धनुराम कौशिक के सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन होने के खबर मिलने पर उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित शोक संपत परिवार को मिलकर सुरेश सिगौंर ने कहा विधि विधान के सामने हम सब नतमस्तक हैं छत्तीसगढ़ लोधी समाज इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं।

👉यह भी पढ़े : पटरी पर सोये मजदूर, ट्रेन की चपेट में आने से 2 की हुई मौत

इस अवसर पर विशेष रूप रामफाल कौशिक जी प्रदेश उपाध्यक्ष लोधी समाज, राष्ट्रीय संगठन प्रचार सचिव, पीला राम कौशिक, श्रवण कौशिक जी प्रदेश प्रचार सचिव लोधी समाज छत्तीसगढ़, संतोष कुमार कौशिक जी जिला अध्यक्ष लोधी समाज, संजीव कौशिक जिला महासचिव लोधी समाज, अजीत कौशिक सर्किल अध्यक्ष जिंदा, अवध कौशिक सर्किल अध्यक्ष गोछिया, शिवकुमार कौशिक सर्किल अध्यक्ष बम्हनी, हरदेव कौशिक सर्किल अध्यक्ष झिरौनी , कृष्णा जंघेल सर्किल अध्यक्ष सिंघनपुरी जंगल, लाल कौशिक, प्रमोद कौशिक, सूर्य कौशिक, धीरज कौशिक, दुर्गेश कौशिक,रूपेश कौशिक, तुकेश कौशिक, नरेंद्र कौशिक, यशवंत कौशिक, सुभाष कौशिक, भरत कौशिक, धीरज कौशिक, पुरुषोत्तम कौशिक, सहित युवा साथी व अन्य सामाजिक व्यक्ति उपस्थित थे।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।