दुर्ग-पाटन : दक्षिण पाटन अंतर्गत ग्राम नवागांव B में भारतीय सेना, शिक्षक संघ, युवा संगठन सहित सार्वजनिक स्थल जैसे- स्कूल, तालाब किनारे, भवन, गौठान,शमशान घाट जैसे अन्य जगहों पर वृक्षारोपण करने की शुरू जारी है। वृक्षारोपण में जैसे- कदम, गुलमोहर, बरगद, पीपल, करंज, नीम, अशोक वृक्ष, निरगिरी, शीशम ,बादाम जैसे अन्य किस्म के वृक्ष फलदायक वृक्ष लगाए जायेंगे।
बता दे की इस कार्य की विशेष भूमिका हमारे भारतीय सेना श्री टहल राम नेताम, हमारे शिक्षक साथी श्री हेमलाल साहू, श्री जयप्रकाश साहू, श्री निरंजन साहू,श्री महेन्द्र साहू , शिवप्रसाद साहू, श्री नीलकंठ यादव, श्री चंद्रभान साहू (सरपंच),युवराज साहू (उपसरपंच),
अभिषेक सेन (युवा अध्यक्ष),गोपाल ठाकुर (युवा उपाध्यक्ष), त्रिभुवन अटल, पन्ना साहू,भीषम साहू,उमेश साहू, घनश्याम साहू, सहित शिक्षकगण व युवा संगठन समिति नवागांव B उपस्थित रहे।