बालोद की पत्रकारिता को राष्ट्रीय सम्मान प्रेस रिपोर्टर क्लब की महामंत्री मीना साहू का भारत भ्रमण योजना में चयन, जिले के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि

बालोद_ छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के इतिहास में यह अवसर गर्व, सम्मान और उत्साह से परिपूर्ण है। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क कार्यालय द्वारा संचालित भारत भ्रमण योजना के अंतर्गत महिला पत्रकारों को देश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक विरासत से जोड़ने की अभिनव पहल की जा रही है। इसी प्रेरणादायी योजना में बालोद जिले की सशक्त, सक्रिय और जुझारू मीडिया कर्मी, प्रेस रिपोर्टर क्लब बालोद की महामंत्री मीना साहू का चयन होना पूरे जिले और पत्रकार जगत के लिए गौरव की बात है।यह चयन केवल मीना साहू की व्यक्तिगत पत्रकारिता क्षमता, अनुभव और प्रतिबद्धता का सम्मान नहीं है, बल्कि यह प्रेस रिपोर्टर क्लब बालोद की सक्रियता, संगठनात्मक मजबूती और जिम्मेदार पत्रकारिता की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी है। क्लब लंबे समय से जनहित के मुद्दों को मुखरता से उठाता रहा है और यह चयन उसी सतत संघर्ष व सकारात्मक भूमिका की परिणति माना जा रहा है।15 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित यह भारत भ्रमण गुजरात राज्य के प्रमुख सांस्कृतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों को समेटे हुए है। इस यात्रा का उद्देश्य मात्र पर्यटन नहीं, बल्कि महिला पत्रकारों को भारत की विविधता, विकास मॉडल, विरासत और सामाजिक संरचना से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ना है, ताकि वे अपने अनुभवों को और अधिक प्रभावशाली, तथ्यपरक और संवेदनशील तरीके से समाज के समक्ष प्रस्तुत कर सकें।यात्रा का शुभारंभ 15 जनवरी को अहमदाबाद आगमन से होगा। स्थानांतरण के पश्चात अहमदाबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यह शहर आधुनिक भारत के विकास और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा का जीवंत संगम है। रात्रि विश्राम अहमदाबाद में रहेगा।
16 जनवरी को अहमदाबाद के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व वाले स्थलों का विस्तृत अवलोकन किया जाएगा। साबरमती आश्रम से लेकर आधुनिक संरचनाओं तक, यह दिन पत्रकारों के लिए अध्ययन, चिंतन और अनुभव का महत्वपूर्ण अवसर होगा।17 जनवरी को अहमदाबाद से जामनगर होते हुए लगभग 450 किलोमीटर की यात्रा के बाद द्वारिका पहुँचा जाएगा। लगभग 8 घंटे की इस यात्रा में गुजरात के ग्रामीण और शहरी जीवन की विविध झलक देखने को मिलेगी। द्वारिका में रात्रि प्रवास रहेगा।
18 जनवरी को भगवान श्रीकृष्ण की पावन नगरी द्वारिका के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यह नगर भारतीय आस्था, संस्कृति और इतिहास का सशक्त प्रतीक है, जो पत्रकारों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध करेगा।19 जनवरी को द्वारिका से सोमनाथ की यात्रा पोरबंदर होते हुए संपन्न होगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मभूमि पोरबंदर से गुजरती यह यात्रा इसे और अधिक ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी बना देती है। सोमनाथ में रात्रि विश्राम होगा।20 जनवरी को सोमनाथ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के पश्चात गिर राष्ट्रीय उद्यान के लिए प्रस्थान किया जाएगा। गिर, एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक आवास है, जहाँ प्रकृति और वन्यजीवन का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
21 जनवरी की सुबह गिर में रोमांचक जंगल सफारी कराई जाएगी। इसके पश्चात राजकोट के लिए प्रस्थान होगा, जहाँ रात्रि प्रवास रहेगा। 22 जनवरी को राजकोट हवाई अड्डे पर ड्रॉप के साथ यह प्रेरणास्पद और ज्ञानवर्धक यात्रा संपन्न होगी।
इस पूरे कार्यक्रम में प्रेस रिपोर्टर क्लब बालोद का नाम विशेष रूप से गौरवान्वित हुआ है। क्लब की महामंत्री मीना साहू का चयन इस बात का सशक्त प्रमाण है कि बालोद जैसे जिले से भी जागरूक, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकार राष्ट्रीय मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। यह यात्रा उनके अनुभवों को और व्यापक बनाएगी, जिसका सीधा लाभ भविष्य में छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता, समाज और जनहित को मिलेगा।निस्संदेह, यह भारत भ्रमण महिला सशक्तिकरण, पत्रकारिता की मजबूती और प्रेस रिपोर्टर क्लब बालोद की सक्रिय, सकारात्मक और प्रभावी भूमिका का जीवंत उदाहरण है—एक ऐसा कदम, जो कलम को और धारदार, दृष्टि को और व्यापक तथा पत्रकारिता की आवाज़ को और अधिक बुलंद करेगा।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।