*नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष श्री योगेश निक्की भाले ने किया निर्माणाधीन प्रा.शाळा भवन का निरीक्षण*
*लिया गुणवत्ता का जायजा, दिया गुणवत्ता पूर्वक समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश*
पाटन : नगर पंचायत पाटन के युवा अध्यक्ष श्री योगेश निक्की भाले ने वार्ड क्रमांक 01 इंदिरा नगर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति व गुणवत्ता का जायजा लिया। साथ ही निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय विकास हेतु आवश्यक सुविधाओं की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के उपाध्यक्ष, पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारीगण एवं नगरवासी प्रमुख रुप से उपस्थित थे।




