भाजपा की विजय जुलूस में शामिल हुए सांसद विजय , किया नगरवासियों का धन्यवाद

पाटन : भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार योगेश निक्की भाले को नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने पर आज दोपहर रविवार को विजय जुलूस एवं नगर के सभी मतदाताओं का आभार प्रगट करने आभार रैली निकाला गया । इस आभार रैली में दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, चुनाव प्रभारी दिलीप साहु, मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर, महामंत्री अखिलेश मिश्रा, शामिल हुए साथ ही सैकड़ों की संख्या में नगर के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए। वही भाजपा का यह आभार रैली पाटन नगर के महामाया मंदिर, खोरपा, अटारी, चंडी मंदिर,अखरा बस्ती, चंद्राकर भवन , अखरा बस्ती, देवांगन भवन, आत्मानंद चौक, इंदिरा नगर, पुराना बाजार, महावीर चौक होते हुए महामाया मंदिर में शाम 7 बजे समापन हुआ।

दुर्ग सांसद विजय बघेल

वही दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि यह जीत पाटन के आम नागरिको की जीत है. जिन्होंने मोदी जी के द्वारा लाए गए जन हितकारी योजनाओं को अंगीकार किया इसी तरह राज्य विष्णुदेव सरकार भी जनता के हित के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार आने के पश्चात जनता में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है. इसलिए प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में भाजपा की जीत हुई है।

वही निवृतमान भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा प्रधान मंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के कारण ही यह संभव हो पाया है. केंद्र एवं राज्य की सरकार ने अपने सभी वादों को पूरा किया है और नगरीय निकाय के लिए किए गए वादे को भी भाजपा पूरा करेगी।

निक्की भाले भाजपा का आभार रैली वही रैली में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णकुमार भाले, राजेंद्र देवांगन, सरोज देवांगन, प्रकाश बिजौरा, लक्ष्मी भाले, वार्ड नंबर एक के नव निर्वाचित पार्षद चंद्रप्रकाश देवांगन, वार्ड दो से जितेंद्र निर्मलकर, वार्ड तीन से निशा सोनी, वार्ड चार से नेहा वर्मा, वार्ड ग्यारह के पार्षद केवल देवांगन, वार्ड बारह से अन्नपूर्णा पटेल, वार्ड तेरह से संगीता धुरंधर, वार्ड पंद्रह से देवेंद्र ठाकुर व सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, अनिल भाले, सोशल मीडिया प्रभारी अमित कुमार वर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।