राजनांदगांव : आज दिनांक 31 मई दिन बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं जिले के प्रभारी महामंत्री श्री अरुण सिसोदिया जी के आदेशानुसार शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा की उपस्थिति में दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक समीक्षा बैठक ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन के नेतृत्व में संपन्न की गई बैठक का संचालन करते हुए सूर्यकांत जैन ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की संभागीय बैठक क्रमशः छत्तीसगढ़ के हर संभाग में हो रही है ।
जिसे छत्तीसगढ़ की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा जी की अगुवाई में उक्त बैठक ली जा रही है जिस बैठक में बूथ कमेटी के बेहतर प्रबंधन एवं छत्तीसगढ़ शासन की जनहितकारी योजनाओं के बेहतर प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी ब्लॉक पदाधिकारियों एवं बूथ कमेटी के माध्यम से करने की बात कही गई और साथ ही संभाग स्तरीय बैठक के पूर्व सभी बूथ कमेटियों की बैठक पूर्ण करने का जिम्मा बूथ अध्यक्षों को दिया गया।
बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने प्रत्येक बूथ कमेटी की बैठक पृथक रूप से करने की बात कार्यकर्ताओं से कि यदि किसी वार्ड में दो बूथ हैं तो भी अलग-अलग बैठक करने को कहा गया जिससे बूथ के कार्यकर्ता अपनी बात ब्लॉक पदाधिकारी एवं शहर पदाधिकारियों के समक्ष रख सकें वही बैठक को वरिष्ठ कांग्रेसी शहर महामंत्री फिरोज अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस संगठन के कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रही है चाहे वह तिरंगा यात्रा हो या भारत जोड़ो यात्रा या हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा हो या डिजिटल मेंबरशिप का महत्वपूर्ण कार्य हो दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्येक जिम्मेदारी का बेहतर ढंग से संचालन किया गया है।
बैठक के उपरांत वरिष्ठ कांग्रेसी श्री प्रशांत तिवारी के पिता स्वर्गीय प्रभात तिवारी जी कांग्रेस नेत्री श्रीमती शारदा तिवारी जी के पति स्वर्गीय मदन मोहन तिवारी जी और वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया जी के बड़े भाई स्वर्गीय शिखर चंद डाकलिया जी के निधन पर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि देकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से नगर निगम के एल्डरमैन झम्मन देवांगन फिरोज अंसारी मदन साहू खैरु निशा राजू खान विकास त्रिपाठी दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल डॉ राकेश कुमार नारायण सोनी लघु रुचंदानी विष्णू सिन्हा महामंत्री अनीश जैन राजेश चौहान सतीश सोनपिपरे जितेंद्र शर्मा विक्रमा नेताम अवधेश प्रजापति राजकुमार जयसवाल मोहन चुनरकर दुर्गेश धीवर मोहसिन कुरेशी पदमा राय अनिल सिन्हा कुशल रजक मजहर खान जसवीर सिंह भाटिया अजय अग्रवाल किशोर श्रीवास्तव राजेश पटेल हैदर अली मनीष सोनी लकी रामटेके सुरेश यादव अशोक सेन दुर्गा देवांगन सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे उक्त बैठक में सभी की गरिमामय उपस्थिति हेतु आभार प्रदर्शन दक्षिण ब्लॉक के संयुक्त महामंत्री अवधेश प्रजापति ने किया।।