विधानसभा भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे विधायक रिकेश सेन

* विधानसभा भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे विधायक रिकेश सेन…
* बिहार विधानसभा चुनाव में प्रभार की दोनों सीट पर डंटे रहेंगे, छत्तीसगढ़ को दिया यह संदेश…

भिलाई नगर,  बिहार चुनाव में भाजपा से दो विधानसभा के प्रवासी प्रभारी विधायक रिकेश सेन राज्योत्सव और विधानसभा भवन लोकार्पण अवसर पर 1 नवंबर को रायपुर नहीं आ रहे हैं। श्री सेन ने इस छत्तीसगढ़ रजत जयंती उत्सव और विधानसभा भवन लोकार्पण कार्यक्रम को गौरवशाली अवसर बताते हुए कहा कि इस दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ में अवश्य होना था मगर पार्टी और संगठन से मिली जिम्मेदारी को सर्वोपरि मानते हुए वो बिहार की दोनों विधानसभाओं में ही रहेंगे।

वैशाली नगर विधायक ने बिहार की धरा से छत्तीसगढ़वासियों को राज्य गठन के 25 वर्षगांठ की बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि कल का दिन हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। वैशाली नगर विधानसभा का सदस्य होने के नाते हम सभी देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीजी द्वारा छत्तीसगढ़ की थी गई सौगात को याद करते हैं और कल बड़े ही सौभाग्य का विषय है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी विधानसभा का लोकार्पण करने आ रहे हैं।

रिकेश सेन Rikesh Sen उन्होंने कहा कि मेरे लिए बड़े ही असमंजस की स्थिति रही क्योंकि विधायक के रूप में इस स्वर्णिम अवसर पर मुझे कार्यक्रम में होना था मगर पार्टी ने दायित्व दिया है कि आप बिहार चुनाव में दोनों विधानसभा के लिए कार्य करेंगे। बिहार का चुनाव पांच साल में एक बार आएगा। बिहार विकास की राह पर चल पड़ा है और इसलिए मैंने तय किया है कि मैं कल का भी पूरा समय दोनों विधानसभा चुनाव पर फोकस करूंगा।

श्री सेन ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित छत्तीसगढ़ के सभी नब्बे विधायकों बधाई दी है। उन्होंने विधानसभ के सभी कर्मचारी अधिकारियों को भी बधाई दी है। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रवेशी प्रभारी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के दायित्व निर्वहन के अवसर को सौभाग्य बताते हुए विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वे प्रभार की दोनों‌ विधानसभाओं में बखूबी दायित्व निर्वहन में लगे हैं ताकि यहां से भारतीय जनता पार्टी को अवश्य लीड मिले।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।