33 हजार कैश, 6 मोबाइल किया चोरी, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ : थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर से जानकारी मिली कि शहर के केवडाबाड़ी चौक के सामने निकले महादेव मंदिर निलाचल भवन के पास एक लड़का मोबाइल बिक्री के लिए मंदिर और पार्क आये लोगों से सौदा कर रहा है जिसके पास 5-6 मोबाइल हैं। थाना प्रभारी द्वारा थाने से स्टाफ तस्दीक के लिए रवाना किए।

कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर संदेही लड़के को हिरासत में लेकर बिक्री किये जाने वाले मोबाइल के संबंध में पूछताछ किया गया । नाबालिग बालक पूछताछ में 04 दिसंबर की रात अपने पड़ोसी के घर घुसकर 3 मोबाइल, एक टॉर्च, एक गोल्डन पॉलिश ब्रेसलेट और नगद रकम ₹33,000 चोरी करना और दूसरे दिन दूसरी जगह से 3 मोबाइल चोरी करना बताया । अपचारी विधि के साथ संघर्षरत बालक चोरी किये हुए टॉर्च को फेंक देना तथा चोरी में मिले रूपयों से ₹28000 को खर्च कर देना बताया है ।

अपचारी बालक से कोतवाली पुलिस बचत रकम ₹5000 तथा चोरी के 6 मोबाइल, ब्रेसलेट जप्त कर अपचारी विधि के साथ संघर्षरत बालक के विरुद्ध धारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC की कार्यवाही कर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया । कोतवाली टीआई शनिप रात्रे के नेतृत्व में कार्रवाई में प्रधान आरक्षक दिलीप भानू, संजय तिवारी, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी और कोमल तिवारी की प्रमुख भूमिका रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।