छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन की बैठक सम्पन्न।

पाटन: -छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र फेडरेशन फेडरेशन ब्लॉक एकाई पाटन की आवश्यकता बैठक रेस्टोरेंट हाउस ऑडिटोरियम पाटन में आयोजित हुई। जिसमें क्रोमोनाटी आवेदन पत्र के संबंध में चर्चा, सहायक शिक्षक से शिक्षक कलाकार सहित जिला व ब्लॉक के विभिन्न स्थानीय धार्मिक स्थलों पर चर्चा हुई और शीघ्र अध्ययन संघ के प्रयास को शामिल किया गया। और इसके साथ ही राज्य स्तर पर साहिलिक समन्वय समिति की आर्थिक सहायता करने का निर्णय लिया गया। 21 मार्च को जिला स्तर पर कलेक्टर दुर्ग को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले सभी शिक्षक संवर्ग को क्रमिक निर्देश दिए गए और अधिक से अधिक संख्या में अतिथि निवास और सहयोग करने का निर्णय लिया गया। ततपश्चात होली मिलन कार्यक्रम में सभी स्नातकों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगा और मुंह में मिठाई कर होली की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

ये हैं प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष चेतन सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा व झम्मन पूंजीवादी, उपप्रधान द्वय राजकुमार बालाजी अवसर, टेकेश्वर यदु, कोष प्रमुख भागेश देवांगन, सचिव चंद्रकांत साहू, बुधारू राम उपाध्याय, कमल देवांगन, याद राम साहूकार, खेलावन कुर्रे, मंगल रामलू पारधी, उत्तम साहू, अजय देवांगन, हरेंद्र साहू, शंभू साहू, चेतन लाल साहू, देवांगन साहू, अखिलेश कुमार साहूकार, राघवेंद्र कुमार ध्रुव, टिकेश्वर गजपाल, झम्मन लाल सोनवानी, अशोक कुमार ओझा, डुलेश्वर टंडन, चंद्र कुमार सोनी, एम.के रामटेके, किशोर कुमार कुर्रे, जीतेंद्र कुमार वर्मा, सी.के. मरकाम,महाबीर निषाद, कामता प्रसाद धनकर,मुकेश साहू,धीरज कुमार सिंह,सितेश कोशले,रोशनी साहू कुमार,मनोज कुमार दहिरे समेत बड़ी संख्या में शिक्षक संघ शामिल हुए।

Advertisement

Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
राजीतिक रिपोर्टर कार्यक्षेत्र - अमलेश्वर, पाटन ब्लॉक जिला दुर्ग ( छ. ग. )
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।