रानीतराई :- दिनांक 27.11.2024 दिन बुधवार को प्रा.स्वा.केन्द्र रानीतराई में जीवनदीप समिति कार्याकारणी की सामान्य सभा का बैठक संपन्न किया गया जिसमें डॉ.सुब्रत नंदी सेक्टर चिकित्सा अधिकारी, डॉ.हिमाचल साहू, श्याम सुन्दर साहू, देवेन्द्र चन्दाकर, राजेश कुमार सिन्हा, शत्रुहन मारकण्डे उपस्थित रहे।
समिति के सम्मानीय सदस्यों ने मरीजों की सुविधा की व्यवस्था का जायजा लिया, डॉ. एच. पी. साहू ने कर्मचारियो की ड्यूटी समय का जायजा लिया साथ ही जो यहां का कर्मचारी दूसरे जगह संलग्न है उनको लाने के लिए बीएमओ और CHMO अवगत कराया एवं खाली पद के लिए सम्माननीय स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री एवं सांसद महोदय जी को अवगत कराने का निर्णय लिया गया ।
प्रा. स्वा. केन्द्र रानीतराई में रिक्त पद :-
1. स्टाफ नर्स – 01 2. ANM 24X7 – 01
3. वार्ड ब्वाय – 01 4. वार्ड आया – 01
5. स्वीपर। – 01 6. चौकीदार – 01
उप. स्वा. केन्द्रों में आर.एच.ओ.महिला पद रिक्त :-
1. करेला – 01 2. बोरीद। – 01
3. नोशनल रानीतराई – 01
सलग्न कर्मचारी का नाम :–
1. स्टाफ नर्स टीकेश कुमार चन्द्राकर पाटन सलग्न ।
2. स्टाफ नर्स श्रीमति लिकेश्वरी राजपुत सुपेला सलग्न।
3. श्री महेश सोनवानी सहायक ग्रेड-3 पाटन सलग्न।