दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष, किया शोकाकुल परिवार से भेंटकर संवेदना व्यक्त

ओटेबंद : श्री गिरवर जंघेल जी पूर्व विधायक खैरागढ़ के पूज्य पिता जी स्व श्री लतमार जंघेल के दशगात्र गंगाजली कार्यक्रम ओटेबंद में सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री घनश्याम वर्मा जी एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री सुरेश सिंगौर जी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूज्य श्री लतमार जंघेल बहुत ही सज्जन एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति थे।

स्व. श्री लतमार जंघेल जी
स्व. श्री लतमार जंघेल जी

⬇️⬇️उन्होंने दशगात्र गंगाजली कार्यक्रम में स्व श्री लतमार जंघेल जी को श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार से भेंट कर संवेदना व्यक्त किया और उन्हें सम्बल प्रदान करने ईश्वर से प्राथना की । वही माननीय श्री भारत वर्मा जी प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी ने कहां की समाज के लिए अपूर्णिय क्षति है. वही कोमल सिंह जंघेल जी पूर्व विधायक खैरागढ़ ने संवेदना व्यक्त किया।⬇️⬇️

इस अवसर पर प्रमुख रूप से खैरागढ़ विधायक माननीया श्री मति यशोदा वर्मा, माननीया श्री मति दशमत जंघेल महिला प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़, प्रदेश संरक्षक श्री मोती जंघेल, टी के चंदेल, नीलांबर वर्मा, श्री अरुण जंघेल जी प्रदेश उपाध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़, उत्तम जंघेल जी लोधी जिला अध्यक्ष राजनंदगांव, श्री बनऊ सिंह वर्मा जी जिला अध्यक्ष लोधी समाज दुर्ग, मुकचुद वर्मा युवा जिला अध्यक्ष लोधी समाज बेमेतरा, नंद चंदेल ईश्वरी वर्मा, नेत्रराम, अवध जंघेल, बबलू राजपूत जी, तोकेशवर राजपूत, होमी महिकवार सहित बड़ी संख्या ने सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।