डोंगरगांव : डोंगरगांव अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत माड़ीतराई के लोधी पारा में नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण कार्यकर्म आयोजित किया गया। बता दे कि ग्राम माड़ीतराई के लोधी पारा में लोधी समाज के लिए पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण मद से प्राप्त 6 लाख 50 हजार की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू एवं अध्यक्षता छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम वर्मा के कर कमलों से फीता काटकर किया गया।⬇️शेष नीचे⬇️
इस लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि मा. भावेश सिंह (अध्यक्ष-जनपद पंचायत डोंगरगढ़), छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता -विष्णु लोधी, महेंद्र यादव (सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव), मनोज सिन्हा (जपद सदस्य), मोतीलाल वर्मा (सेक्टर प्रभारी), योगेश सिंह लोधी (समाज सेवी), लखन लाल वर्मा (ग्राम पटेल), एवं ग्राम पंचायत माड़ीतराई की महिला सरपंच श्रीमती ईश्वरी दिलीप साहू एवं पंचगानों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व लोधी समाज के लोग मौजूद थे।