स्कूल में तालाबंदी, बच्चों के भविष्य पर ताला! शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त, BJP के सुशासन पर सवाल

शशिकांत सनसनी कबीरधाम/पंडरिया।

 

सरकारी दावों के बीच जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी कह रही है। पिपरिया तहसील के एक शासकीय विद्यालय में आज छात्रों और पालकों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज़ ग्रामीणों ने स्कूल का ताला जड़कर शासन-प्रशासन को सीधी चुनौती दे डाली।

ग्रामीणों का आरोप है कि—
पहले से ही विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी थी।
ऊपर से जो शिक्षक बचे थे, उन्हें भी दूसरे स्कूलों में अटैच कर दिया गया।
नतीजा यह कि बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई है और भविष्य अंधकार में धकेला जा रहा है।

पालकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के “सुशासन” पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शिक्षा जैसी बुनियादी ज़रूरत पर राजनीति और लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।

गांव में सुबह से ही माहौल तनावपूर्ण बना रहा। बच्चे स्कूल के बाहर बैठने को मजबूर रहे जबकि अभिभावक हाथों में तख्ती लेकर नारेबाज़ी करते रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।