रायपुर : लक्ष्य छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष समाज के बच्चों के शैक्षणिक एवं बौद्धिक ज्ञानवर्धन के लिए प्रतिवर्ष शैक्षणिक अध्ययन यात्रा का आयोजन किया जाता है। इसी तरह से इस वर्ष भी सात दिवसीय अध्ययन यात्रा का आयोजन दिनांक 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित किया गया। इस वर्ष अध्ययन यात्रा में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 130 बच्चे और 15 सदस्य गाइड एवं प्रशिक्षक के रूप में सम्मिलित हुए। इसके साथ ही खान पान दल के 12 सदस्य अलग से वाहन में आगे आगे व्यवस्था बनाने के लिए चल रहे थे।शेष नीचे
इस यात्रा का प्रारंभ 21 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को लोधी भवन खैरागढ़ से हुई, जिसे हरी झंडी दिखाने के लिए खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्री कोमल जंघेल जी तथा जिला पंचायत सदस्य निर्मला एवं विजय वर्मा जी उपस्थित हुए। बच्चों की रवानगी के दौरान भवन में आवश्यक व्यवस्था करने के लिए लक्ष्य खैरागढ़ के जिला अध्यक्ष श्री कोमल नारायण वर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्य श्री मोरेश्वर वर्मा, श्रीकृति लाल वर्मा, श्री नेहरू वर्मा इत्यादि तैनात रहे।शेष नीचे

दल दूसरे दिन 22 दिसंबर को लोधी भवन, जबलपुर पहुंची, जहां जबलपुर लोधी समाज के अध्यक्ष श्री किशोरी लाल लोधी जी के द्वारा बच्चों के ठहरने एवं घूमने के लिए व्यवस्था की गई थी। बच्चों ने इस दिन अवंती बाई लोधी सागर बरगी, मनकेड़ी, पिसनहारी की मढिया, बैलेंसिंग रॉक, ग्वारीघाट नर्मदा आरती का दर्शन किये। दिनांक 23 दिसंबर को प्रातः काल पुनः यात्रा प्रारंभ हुई जहां बच्चों ने धुंआधार जलप्रपात, भेड़ाघाट नौकायन तथा चौंसठ योगिनी का भ्रमण किया।
शेष नीचे

वही भेड़ाघाट नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री चतुर सिंह लोधी जी के द्वारा बच्चों के नौकायन के लिए रियायती दर पर व्यवस्था की गई थी। यात्रा दल दोपहर को पुनः छिंदवाड़ा के लिए रवाना। हुई मार्ग में नरसिंहपुर जिला में ढांडीगांव में श्री लोधी पटेल कृषि फार्म के गुड़ फैक्ट्री में गुड़ बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा बच्चों ने गुड और गन्ने का आनंद लिया। शाम को यह दल चौराई-छिंदवाड़ा में श्री सुखलाल लोधी जी के अन्नपूर्णा मैरिज लान पहुंची, जहां उनके लिए निशुल्क ठहरने की व्यवस्था की गई थी । रात्रिकाल में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।शेष नीचे
दिनांक 24 दिसंबर को छिंदवाड़ा में भारतीय उद्योग महासंघ के प्रशिक्षण केंद्र पहुंची, जहां बच्चों को कैरियर, उद्योग एवं प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की गई, तत्पश्चात अशोक लीलैंड स्कूल फॉर मोटर ड्राइविंग एंड रिसर्च सेंटर भ्रमण कराया गया, जहां पर बच्चों को वाहन चालन की बारीकियां तथा नियम अनुशासन की जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात यात्रा दल संध्या काल में पचमढ़ी के लिए रवाना हुई। इसी दिन रात्रि में टीम पचमढ़ी पहुंची जहां पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी के द्वारा दल के ठहरने के लिए व्यवस्था की गई थी। दिनांक 25 दिसंबर को बच्चों ने चौरागढ़ धाम, जटाशंकर, गुफा पर्वतीय क्षेत्र का भ्रमण किया तथा ट्रैकिंग का आनंद लिए। इसी दिन रात्रि में पिपरिया स्टेशन से उज्जैन के लिए ट्रेन से रवाना हुए।शेष नीचे
दिनांक 26 दिसंबर को बच्चों ने उज्जैन के श्री राम मंदिर लोधा धर्मशाला में पहुंचकर दिन की यात्रा की तैयारी की। बच्चों ने उज्जैन में जीवाजी वेधशाला में गणितीय एवं भौगोलिक गणना पद्धति के बारे में ज्ञान प्राप्त किया, तत्पश्चात गुरु शिष्य परंपरा के प्रतीक सांदीपनि आश्रम भ्रमण के लिए पहुंचे। संध्या काल में महाकाल भगवान का दर्शन किए। दिनांक 27 दिसंबर की भोरकाल में उज्जैन से जबलपुर वापसी के लिए रवाना हुई । वापसी यात्रा जबलपुर से बस द्वारा खैरागढ़ के लिए प्रारंभ हुई तथा 28 दिसंबर को प्रातः 6.00 बजे लोधी भवन, खैरागढ़ पहुंची।
शेष नीचे
इस यात्रा की सफलता एवं आयोजन के लिए लक्ष्य छत्तीसगढ़ के सभी सदस्यगण/ पदाधिकारीगण एवं सामाजिक भाई बंधुओं ने तन मन धन से सहयोग दिया। यात्रा की सफलता में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालों में जागीरदार ट्रैवल्स, राजनंदगांव, संरक्षक श्री किशोर वर्मा, न्यायाधीश श्री राजेंद्र वर्मा, श्री पूरन सिंह पटेल, कैटरिंग सर्विस के श्री राजकुमार जंघेल, आईआरएस श्री अमरपाल सिंह लोधी, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, मैरिज लॉन के संचालक श्री सुखलाल लोधी, श्री प्रेम कुमार पटेल, जबलपुर जिला अध्यक्ष श्री किशोरी लाल लोधी, श्री सी एल पथरिया का विशेष योगदान रहा । यात्रा संचालक दल के सदस्यों में श्री चैन दास जंघेल, श्री केके सिंगौर, डॉ अशोक कुमार वर्मा, श्री फतेलाल चंदेल, श्री नंदकुमार वर्मा, डॉ श्रीमती सावित्री जंघेल, श्रीमती बसंती जंघेल, श्री कमलेश वर्मा, सुश्री कला वर्मा, श्रीमती त्रिवेणी सिंगौर, लोधी विजय टिशुंभे इत्यादि सम्मिलित रहे।