कोरबा : डिज्नी लैंड मेले में टला बड़ा हादसा,30 फीट ऊपर झूले में फँसे रहे लोग

कोरबा : जिले के मानिकपुर चौकी में लगे डिज्नी लैंड मेले में बड़ी दुर्घटना होते होते टल गयी । खतरनाक हथौड़ा झूला आसमान में 20 मिनट तक लगभग 30 फीट ऊपर लटका रहा। लोगों की जान मुसीबत में फंसी रही। झूले में फंसे लोगों ने डर के कारण जमकर हंगामा मचाया। झूले में फंसे लोग रोते बिलखते रहे उनकी जान अटक सी गयी थी। झूले में सवार कई लोगो को चोंटे भी आयी हैं। वही बालको में रहने वाले तीन लोगों को 112 की सहायता से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घटना की जानकरी मिलते ही 112 के चालक सतपाल सिंह और आरक्षक कर्मचारी ईश्वर प्रताप ने तत्काल झूले में फंसे घायल लोगों को वहा से निकाला और तुरंत जिला अस्पताल रवाना किये, जहां उनका इलाज चल रहा है। गौरतलब है की लोगो के साथ एक बड़ा हादसा होने से टल गया एवं लोगो की जान बच गयी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।