सरगुजा : मैनपाट के घने जंगलों में 1 युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सूरज उर्फ बबलू यादव के रूप में हुई है, जो बीते 3 दिनों से लापता था। दुर्गंध फैलने पर जब ग्रामीणों ने जंगल में जाकर देखा, तो वहां युवक का शव पड़ा मिला। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सूरज यादव ग्राम बरडांड (चोरकीपानी) का रहने वाला था। वह 31.05.2025 की दोपहर करीब 3 बजे घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे आस-पास के इलाकों में तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 3 दिन बाद सोमवार को ग्रामीणों को जंगल से तेज दुर्गंध आई। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो एक शव सड़ी-गली अवस्था में पड़ा था।
घटनास्थल पर पहुंची सीतापुर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। युवक की मौत कैसे हुई, उसे ध्यान में रखते हुए पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है।
- यह भी पढ़े :- सरगुजा में16 साल की नाबालिग लड़की को दिल्ली में बेचने का मामला सामने आया, मानव तस्करी का हुआ खुलासा




