TRAI के रिपोर्ट में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस (JIO) ने मारी बाजी !

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ : रिलायंस जियो (JIO) मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ टेलीकॉम सर्किल में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। टेलीकॉम सर्किल में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) की ताजा रिपोर्ट में रिलायंस जियो (JIO) ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड ग्राहक जोड़े है। आंकड़ो के अनुसार अप्रैल 2025 में (JIO) से 3.7 लाख से ज्यादा नई मोबाइल ग्राहक जुड़े तो वहीं (JIO) की फाइबर और (AIR) फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा पर 71 हजार से अधिक शहरी और ग्रामीण उपभोक्ता ने भरोसा जताया है।

यह भी पढ़े :- KT Uमें छात्राओं के साथ हुआ गाली गलौज, लड़कियों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

4.5 करोड़ से ज्यादा मोबाइल ग्राहक, 13.3 लाख ब्रॉडबैंड यूजर

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो के कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 4.5 करोड़ से अधिक हो चुकी है। वहीं (JIO) की फाइबर और (AIR) फाइबर ब्रॉडबैंड उपभोक्ता की संख्या 13.3 लाख से अधिक है। मार्केट शेयर की बात करें, तो मोबाइल उपभोक्ता में बाजार हिस्सेदारी 59.6 फिसदी और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता में मार्केट शेयर 55.3% प्रतिशत है।

डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ा रहा (JIO), मिल रहा फ्री ट्रायल

डिजीटल इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रिलायंस (JIO) ग्राहकों के लिए समय-समय पर फायदेमंद और आकर्षक ऑफर भी पेश करता है। वर्तमान में (JIO) अनलिमिटेड ऑफर को खास पसंद किया जा रहा है। इस ऑफर के तहत (JIO) घरों के लिए (JIO) की फाइबर या (JIO) एयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी दे रहा तथा अल्ट्रा-फ़ास्ट इंटरनेट का मुफ़्त ट्रायल कनेक्शन 50 दिनो तक की फ्री रहेगा। ग्राहक 4K में क्रिकेट देखने के बेहतर अनुभव के साथ शानदार एंटरटेनमेंट का लाभ भी उठा सकेंगे। (JIO) फाइबर या (JIO) एयरफाइबर के मुफ्त ट्रायल कनेक्शन में 800+ TV चैनल, 11+ OTT ऐप, अनलिमिटेड WIFI की सुविधा भी मिलेगी।

दोनों राज्यों में JIO के पास 5G क्षमता का 70% से अधिक हिस्सा

(JIO) के पास मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्कल में मौजूद कुल 5G क्षमता का 70 फिसदी से ज्यादा हिस्सा है, जो कि दोनों प्रदेश के सभी 88 जिलों में उपलब्ध है। रिलायंस (JIO) की उन्नत स्टैडअलोन ट्रू5G सेवा की पहुंच दोनों राज्यों के शहरी क्षेत्र के साथ गांव-गांव तक है। इस वजह से उद्यमियों के साथ सुदूर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण उपभोक्ता की ब्रॉडबैंड सेवा के लिए पहली पसंद रिलायंस (JIO) की फाइबर और (AIR) फाइबर सर्विस है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।