रायगढ़ : जिले के रायगढ़ वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र घरघोड़ा के ग्राम छर्राटांगर नवापारा टेण्डा, अमलीडीह, डेहरीडीह, चारमार, कटंगडीह में कुल 42 हाथियों का दल विचरण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्रों में प्रतिदिन परिसर रक्षक एवं वन प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा हाथियों की टे्रकिंग किया जा रहा है। 13 मई 2025 को टे्रकिंग के दौरान कक्ष क्रमांक 1271 आरक्षित वन कटंगडीह परिसर के कुरकुट नदी स्थानीय नाम (मछलीछिचा) के पास पानी में एक रास शावक हाथी उम्र लगभग 3 से 4 माह का मृत हालत में पाया गया।
यह भी पढ़े :- रायगढ़ प्लांट में ब्लास्ट होने से 4 मजदूर हुए घायल
उक्त मृत हाथी का पशु चिकित्सकों के दल द्वारा लाश परीक्षण उपरांत नदी के किनारे खड़ी पथरीला चट्टान में चढऩे के दौरान पैर फिसलने से सिर के भार गिरने से सिर का हड्डी (फ्रांटल बोन) टूटने से बेहोश होकर नदी के पानी में डूबने के कारण मौत होना बताया जा र्था है। मृत शावक हाथी का पशु चिकित्सकों एवं वन अमला के उपस्थिति में दफन किया गया एवं वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े :- बिरेझर पुलिस ने किया शराब कोचिया को गिरफ़्तार, जानिए पूरा मामला !




