रायपुर : राजधानी रायपुर के विधानसभा पुलिस थाना इलाके में सोमवारके दिन एक घर में आग लगने की वजह से एक बुजुर्ग धनराज साहू (70) झुलस गए। मेकाहारा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि अब फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया है। घटना दोदेखुर्द इलाके की है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि, धनराज साहू ने बीड़ी पीकर फेंका था जिससे आग लग गई। धीरे-धीरे आग बढ़ गयी, सोते समय बुजुर्ग को बचने का समय नहीं मिला और वो जल गया। विधानसभा पुलिस थाने के प्रभारी यह ने बताया कि, बीड़ी की वजह से आग लगने की चर्चा है। हम हर पहलू पर जांच कर रहे हैं।
अभी यह कह पाना मुश्किल है कि आग लगने की असली वजह क्या थी । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग और उसका बेटा घर में सो रहे थे। परिवार मजदूरी का काम करता है। सोते हुए घर वालों को आग लगने का महसूस नहीं हुआ, जब आग बढ़ चुकी थी। बेटे ने वहां से भागकर अपनी जान तो बचा ली, मगर बुजुर्ग को बाहर आने का मौका नहीं मिला पाया। आस-पास के लोगों ने इस घटना की सूचना दी। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। बुजुर्ग को निकालकर हॉस्पिटल भेजा गया। लेकिन इलाज के दौरान बुज़ुर्ग कि मौत हो गई।