संतोष देवगन/रायपुर. छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अब बारिश को लेकर बयान दिया है. कि छत्तीसगढ़ में बारिश की कमी और सरकार की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के सवाल पर मंत्री का बयान चर्चा में है. उन्होंने भगवान को अच्छी बारिश के लिये फोन करने की बात कही है. दरअसल छत्तीसगढ़ में औसत के अनुरूप बारिश नहीं हो रही है. ऐसे में कम बारिश के कारण किसानों को होने वाली परेशानी से बचने के लिए सरकार की व्वस्थाओं पर मिडिया द्वारा मंत्री से सवाल किया गया. इस पर मंत्री ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया कि वे ऊपर वाले भगवान से इस विषय पर फोन से बात करेंगे। शेष नीचे पढ़े

बतादे की गुरुवार को छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास में हुई. बैठक में शामिल होने से पहले मंत्री कवासी लखमा मीडिया से मिले. मीडिया के कम बारिश पर सरकार की वैकल्पिक व्यवस्था के सवाल पर मंत्री ने जवाब दिया. मंत्री कवासी ने कहा कि अब इस पर हमारा बस नहीं है. देखते हैं भगवान को फोन लगाते हैं. मंत्री ने कैबिनेट की बैठक पर कहा कि विपक्ष के सवालों के जवाब पर चर्चा होगी. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी बातचीत होगी. हालांकि बारिश को लेकर दिए गए मंत्री के बयान की अब हर ओर चर्चा हो रही है बतादे की आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने बयानों को लेकर हरदम चर्चा में रहते है।