Cg24News-R :- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाँक-12 से भाजपा ने कल्पना-नारद साहू को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है वर्तमान में नारद साहू जी सेवा सहकारी समिति सुरपा के प्राधिकृत अध्यक्ष है एवं लंबे समय से भाजपा पार्टी के लिये काम करते आ रहे हैं पार्टी के अनुसार साहू जी स्वच्छ छवि, मिलनसार एवं कुशल व्यकितत्व के धनी है जिसका फायदा प्रत्याशी को मिल सकता ।