फंदे में झूलती मिली पत्रकार की लाश, मचा हड़कंप

राजनांदगांव : जिले के डोंगरगढ़ एक बड़ी खबर सामने आयी है, जहा लॉज में फंदे से लटकते हुए एक पत्रकार की लाश बरामद की गई। बता दे की पत्रकार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनकी लाश डोंगरगढ़ के राधिका लॉज में फंदे पर लटकती मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार तिल्दा नेवरा के रहने वाला है। वह एक निजी चैनल में कार्यरत थे। बता दे की पत्रकार संतोष छाबड़िया डोंगरगढ़ के राधिका लॉज में रुके हुए थे जो दोपहर में खाना खाने के बाद रूम में गए।

जिसके बाद लॉज के मालिक द्वारा रूम का दरवाजा खटखटाया गया पर जब काफी लम्बे समय तक दरवाजा नही खुला तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब रूम का दरवाजा तोड़ा वो युवक की लाश फंदे से लटकती हुई मिली, जिस पर पुलिस ने युवक के परिजनों को इस घटना की जानकारी देकर मर्ग इंटीमेशन कायम किया है।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।