दुर्ग : दिनांक 23 फरवरी 23 के प्रातः करीबन 9.30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना जामुल क्षेत्र के ग्राम ढौर के खार में एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 40-45 वर्ष का शव पड़ा हुआ है सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल थाना जामुल की पुलिस पार्टी घटना स्थल पहुंची घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया , जो अज्ञात महिला का शव डी कम्पोज अवस्था में खेत में पड़ा था. शव में कीड़े लग गये थे संभवतः वह 3-4 दिनो का होना प्रतीत हो रहा था ।……शेष नीचें 👇👇👇👇
जामुल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी; ढौर खार मिली थी अज्ञात महिला की लाश
घटना स्थल निरीक्षण से मामला प्रथम दृष्टया हत्या का होना संभावित लग रहा था । ग्रामीण क्षेत्र में अज्ञात महिला का शव मिलने की घटना को गंभीरता से लेते हुए डॉ . अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक जिला – दुर्ग , संजय कुमार ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , शहर जिला दुर्ग द्वारा तत्काल अज्ञात महिला की पतासाजी कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त होने पर प्रभात कुमार ( भा.पु.से. ) नगर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में थाना जामुल के थाना प्रभारी निरीक्षक याकुब मेमन के नेतृत्व में की टीम गठित कर अज्ञात महिला के पहचान के लिए लगातार हर संभव प्रयास किया जा रहा था।……शेष नीचें 👇👇👇👇
पतासाजी के दौरान अज्ञात महिला का शिनाख्त मधुबाला जागडे उम्र 43 वर्ष निवासी घासीदास नगर के रूप में हुआ । तत्पश्चात मृतका के परिजनो एवं उसके पति से पूछताछ किया गया । जांच पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतका मधुबाला जागड़े का राजीव नगर निवासी जितेन्द्र वर्मा से प्रेम संबंध है तथा जितेन्द्र वर्मा मृतका को रोज शाम को उसके दुकान से घर छोड़ता है इस सुचना के आधार पर तत्काल जितेन्द्र वर्मा को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ किया गया जिसने घटना घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि पिछले करीबन 2 माह से इसका मृतिका मधुबाला से प्रेम संबंध था. इस बात से आरोपी जितेन्द्र वर्मा की अन्य महिला मित्र नाराज थी और आरोपी से बात करना बंद कर दी थी जिससे व्यथित होकर मृतिका को मारने की योजना बनाकर आरोपी जितेन्द्र वर्मा ने दिनांक 20 फरवरी 2023 के शाम लगभग 07.00 बजे रोज की भांती मृतिका मधुबाला जागड़े को उसके दुकान के पास से अपने महिला मित्र की स्कूटी में बिठाकर घुमाने के बहाने ग्राम ढौर की तरफ ले गया तथा घटना स्थल में ले जाकर मृतिका की सहमति से शारीरिक संबंध बनाया और उसके पश्चात गला दबाकर मृतिका की हत्या कर दिया । जितेन्द्र वर्मा पिता रामदेव वर्मा उम्र 23 साल निवासी राजीव नगर लेबर केम्प जामुल हत्या कर वापस अपने घर आ गया । आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जप्त किया गया है ।……शेष नीचें 👇👇👇👇
आरोपी को पकड़ने की कार्यवाही में निरीक्षक एम याकूब मेमन थाना प्रभारी जामुल , सहायक उप निरीक्षक , कुलेश्वर चंद्राकर , प्रआर 264 विजय कुमार साहू , प्रआर 1443 रविन्द्र बंजारे , आर . क्र 173 संजय मनहरे , आर 780 महेश बंछोर , आर 477 अमित सिंह , आर 1673 जी . सामुएल की भूमिका सराहनीय रही ।