जनपद क्षेत्र क्रमांक 09 से जयनारायण वर्मा ने लिया अपना नाम वापस

(संतोष देवांगन) पाटन । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अंतर्गत आज जिला, जनपद, सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम वापसी के लिए आखिरी दिन था। नाम वापसी के लिए निर्धारित समय तक जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 सामान्य वर्ग मुक्त आरक्षित है।

जिसमें भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य पति जयनारायण वर्मा ने अपना नामांकन भरा था। इस क्षेत्र में भाजपा ने पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणि चंद्राकर को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। ग्राम फुंडा निवासी जयनारायण वर्मा ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में अपना नाम वापस लिया एवं जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 09 में श्रीमती चंद्राकर के पक्ष में चुनाव प्रचार कर उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।