कमरे में सांपो का कब्जा, 8 घंटे तक चला रेस्क्यू

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिले के घर में नाग के 12 से अधिक बच्चे निकलने की पहली घटना सामने आ रही है। नागरदा कुर्दा गांव में रह रहे बृहस्पति कंवर अपने परिवार के साथ कुछ दिनों से खौफ में रह रहे थे, बता दे की बृहस्पति कंवर का परिवार इतना ज्यादा डर गया था की उस कमरे के आस पास जाना ही बंद कर दिया था।

घटना की सुचना मिलने के बाद 8 घंटे के कड़ी मेहनत से रेस्क्यू में 12 नाग के बच्चे निकाले गए है। जिसके बाद घर वालों के साथ गांव वालों ने राहत की सांस ली, गरदा कुर्दा गांव के रहवासी बृहस्पति कंवर के घर से नाग के 12 बच्चे निकाले गए। बृहस्पति के घर से जब भी सांप के बच्चे बाहर निकलते थे तो एक-एक कर के मार दिया जाता था।

इतनी हिम्मत किसी में नहीं थी की कमरे को खोल कर देख सके कि आखिरकार नाग के बच्चे निकल कहा से रहे हैं, ये घटना गांव और आस-पास के गांव में आग की तरह फैल गई लेकिन अंदर जाकर देखे, कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पाया। इससे पहले भी एक के बाद एक सांप के 5 बच्चे निकले थे।

जिन्हें लोगो ने मार दिया गया था। उसके बाद भी सांप के बच्चों का निकलना बंद नहीं हुआ तो उन्होंने स्नेक रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी, फिर इसके बाद जितेन्द्र सारथी अपने टीम नागेश सोनी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया, जैसे-जैसे दीवार को तोड़कर खुदाई करते गए वैसे-वैसे दीवार और नीचे जमीन से एक-एक कर 12 बच्चे निकलते गए, यह रेस्क्यू  सफलतापूर्वक हो गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।