20 को होगा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन

बिलासपुर : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तरीय सम्मेलन एवं शपथ समारोह का आयोजन आगामी 20 जुलाई को किया जा रहा है। समस्त कार्यक्रम स्थानीय पुराना बस स्टैंड के समीप स्थित होटल सैफरान में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह बैस ने बताया की यह आयोजन प्रदेश स्तर पर वृहद पैमाने पर किया जाएगा।

वहीं इस समारोह में सभी प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण शामिल होंगे। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को शपथ दिलाया जाएगा । समारोह में मानवाधिकार विषय से संबंधित गोष्ठी में आगंतुक अतिथियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस तोमर उपस्थित रहेंगे।उनके द्वारा एसोसिएशन के पदाधिकारिओं एवं सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश सहित मानवाधिकार संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा।

बैस ने बताया कि समारोह की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है खास करके बिलासपुर जिला कमेटी द्वारा तैयारी हेतु वृहद पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। इस हेतु बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह, नगर अध्यक्ष प्रभात गुप्ता, संभागीय मंडल प्रमुख रामचंद्र पाठक, रायगढ़ जिला अध्यक्ष संजय पांडे एवं बिलाईगढ़ सारंगढ़ जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दुबे, एवं लक्ष्मी नारायण द्वारा व्यवस्थाओं का समायोजन व प्रबंध किया जा रहा है।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।