दिनांक 30/05/2022 को 231 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रांगण में बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद की हिंसा पर काबू पाने व भारत सरकार द्वारा कई गरीब समर्थक नीतियों के माध्यम से ग्रामीणों को ज्ञात नक्सली मुख्यधारा की हिंसा का रास्ता छोड़ने और ग्रामीण मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित करने व छत्तीसगढ़ सेक्टर द्वारा तैयार की गई दिल और दिमाग जीतने वाली विभिन्न नीतियों व विकासात्मक पहल को अपने परिचालनिक क्षेत्र में शीघ्रता से पहुँचाने संबंधी बिन्दुओं पर परिचालनिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बस्तर क्षेत्र में तैनात सभी वाहिनियों के सेनानी उपस्थित हुए ।
इस परिचालनिक अधिवेशन में श्री विनय कुमार सिंह पुलिस,उप महानिरीक्षक द्वारा मॉनसून के दौरान बस्तर रेंज में तैनात के० रि० पु० बल की परिचालनिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए नक्सल गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने की अपनी रणनीति को पूर्ण रूप दिया।श्री सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट 231 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा इस परिचालनिक बैठक के आयोजन के उपलक्ष्य में श्री विनय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन) दंतेवाड़ा के कर कमलों द्वारा वृक्ष घर (Tree house) व प्रयोगशाला एवं फार्मेसी (Lab Pharmacy) का उद्घाटन किया गया ।
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में श्री दिनेश सिंह चंदेल कमाण्ड़ेंट 230 बटालियन, श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, कमाण्डेंट 195 बटालियन, श्री अम्ब्रेश कुमार कमाण्डेंट, 111 बटालियन, श्री राजा हैदर, कमाण्डेंन्ट 199 बटालियन, श्री धर्मेन्द्र कुमार झा कमाण्डेंट, 165 बटालियन, श्री जयन पी० सैमुअल द्वितीय कमान अधिकारी 231 बटालियन, श्री अरूण कुमार सज्जा, द्वितीय कमान अधिकारी (स्टाप अधिकारी) दंतेवाड़ा व श्री मृत्युंजय कुमार उप कमाण्ड़ेंट-231 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल
जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा (छ०ग०) शामिल हुए।