* राजीव नगर में बोल बम परिवार द्वारा तीसरे वर्ष का भव्य भंडारा, 4 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद…
* मां काली की मूर्ति ने जीता दिल-मिला प्रथम स्थान, फूलों से सजा राजनांदगांव का पहला पंडाल बना आकर्षण का केंद्र…
राजनांदगांव (संतोष देवांगन) ; वार्ड क्रमांक 42, बसंतपुर — बोल बम परिवार मां काली उत्सव समिति द्वारा आयोजित तीसरे वार्षिक भव्य भंडारा इस वर्ष भी श्रद्धा, सेवा और स्वाद का संगम बन गया। यह आयोजन नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक चलाया गया, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मां काली की भक्ति में लीन होकर प्रसाद ग्रहण करते रहे।
दशहरा के दिन विशेष “महाभंडारा” का आयोजन हुआ, जो शाम 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक चला। इस दिन लगभग 4 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लाभ लिया।
भंडारे की खास बात यह रही कि समिति के कुछ सदस्य स्वयं प्रशिक्षित हलवाई हैं, जिन्होंने स्वादिष्ट भोजन एवं मिष्ठान्न से महाभंडारे को यादगार बना दिया। इस प्रयास ने पूरे आयोजन को भक्तों के बीच अत्यंत लोकप्रिय बना दिया।
इस आयोजन का एक और विशेष आकर्षण रही मां काली की मनमोहक मूर्ति, जिसे प्रसिद्ध मूर्तिकार तोरण यादव (मोतीपुर) द्वारा तैयार किया गया था। मूर्ति की भव्यता और कलात्मकता ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। गौरतलब है कि इस वर्ष राजनांदगांव के सात स्थलों पर मां काली की मूर्ति प्रतिष्ठित की गई थी, जिनमें राजीव नगर की मूर्ति को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही, यह भी उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव का यह पहला पंडाल था जिसे पूरी तरह फूलों से सजाया गया था, जिससे इसकी भव्यता और भी बढ़ गई।
इस सफल आयोजन में समिति अध्यक्ष यशवंत सारथी सहित समिति के अन्य सदस्यों – दिनेश साहू, जितेंद्र यादव, शिव ठाकुर, लोकेश साहू, हिमांशु सारथी, युगल किशोर साहू, मनोज निषाद, श्याम रामटेके, प्रीतम मरकाम, पवन भाई, धन्नू मानिकपुरी, दिनेश शर्मा, मिथलेश मेश्राम, युगल कुमार साहू, मिथलेश सोनकर, बसंत यादव, संजू देवांगन, चेतन यादव, दीपक यादव, सोनू-मोनू, तुषार, विक्की सारथी, वार्ड पार्षद अमृता मोहन सिंहा तथा समस्त मोहल्ला वासियों ने अहम भूमिका निभाई।




