मोहला-मानपुर में विकास के दावों की खुली पोल, कोसमी–ताड़ो–अड़जाल मार्ग जर्जर

79 साल की आज़ादी के बाद भी उपेक्षित वनांचल क्षेत्र

मोहला-मानपुर में विकास के दावों की खुली पोल, कोसमी–ताड़ो–अड़जाल मार्ग जर्जर

✍ शशिकांत सनसनी, मोहला-मानपुर (छत्तीसगढ़)

खड़गांव, मोहला-मानपुर अ.चौकी।
आज़ादी के 79 साल बाद भी छत्तीसगढ़ का वनांचल क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। नवीन जिला मोहला-मानपुर अ.चौकी के नवीन तहसील खड़गांव अंतर्गत ग्राम कोसमी से ताड़ो और अड़जाल को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग आज भी बदहाल है।

यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत आती है, लेकिन बरसात के दिनों में कीचड़ और पानी से लबालब होकर आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है।

🚩 ग्रामीणों की पीड़ा
बरसात में पूरा इलाका पानी से भर जाता है।
मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल।
रोजमर्रा का आना-जाना भी संकट में।
⚒️ खदानों से राजस्व, लेकिन ग्रामीणों को उपेक्षा
इस इलाके में कई खदानें मौजूद हैं, जिनसे शासन को करोड़ों का राजस्व मिलता है। बावजूद इसके, यहां के मूलनिवासी—ज्यादातर आदिवासी—सड़क, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

🗣️ जनता का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि दो बार विधायक रहे इंदर शाह मंडावी ने भी इस समस्या पर कभी गंभीरता नहीं दिखाई। चुनाव में वादे तो बड़े-बड़े किए जाते हैं, लेकिन जीत के बाद क्षेत्र की सुध लेने कोई नहीं आता।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।