खबर का असर… अश्लील डांस मामले पर बड़ी कार्रवाई, एसडीएम डॉ. तुलसीदास मरकाम को किया गया निलंबित

शशिकांत सनसनी, छत्तीसगढ़ । गरियाबंद जिले के उरमाल गांव में आयोजित ओपेरा कार्यक्रम के दौरान हुए अश्लील नृत्य प्रकरण में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है।

एसडीएम डॉ. तुलसीदास मरकाम को निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई कमिश्नर महादेव कावरे द्वारा की गई है। अपर कलेक्टर द्वारा की गई जांच के बाद यह निर्णय लिया गया।

क्या है पूरा मामला?

05 से 10 जनवरी के बीच उरमाल गांव में ओपेरा कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम में ओडिशा की चिन्हांकित महिला डांसरों द्वारा अश्लील नृत्य किया गया।

जांच में सामने आया कि कार्यक्रम को नियमों और निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना अनुमति दी गई थी।

निलंबन आदेश में क्या लिखा है?

निलंबन आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि— बिना नियमों का पालन किए कार्यक्रम की अनुमति दी गई। एसडीएम का यह कृत्य कर्तव्य के प्रति लापरवाही और गंभीर अनुशासनहीनता को दर्शाता है।

निलंबन अवधि के निर्देश

निलंबन अवधि में डॉ. तुलसीदास मरकाम को बलौदाबाजार में अटैच रहने के निर्देश दिए गए हैं। उरमाल में ओपेरा के नाम पर हुए इस शर्मसार करने वाले अश्लील डांस मामले में यह कार्रवाई प्रशासन का अब तक का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है।

अब सवाल यह है— क्या इस मामले में अन्य जिम्मेदार अधिकारियों और आयोजकों पर भी कार्रवाई होगी?

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।