जय बालाजी ट्रेडर्स सूरजपुर से करीब 30 टन धान भेजा जा रहा था बाबा एग्रो फूड लिमिटेड बाघ नगरी पिस्का रांची झारखंड को
सूरजपुर : जिले के कथित राइस मिलर एवं अन्य पंजीकृत कारोबारियों द्वारा बिना मंडी शुल्क अदायगी एवं बिना अनुज्ञा पत्र के बड़ी मात्रा में धान ट्रकों के जरिए झारखंड राज्य में खपाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। बिश्रामपुर पुलिस ने बिना मंडी शुल्क अदा किए झारखंड राज्य जा रहे धान लोड दो ट्रकों को पकड़ा। इसे कृषि उपज मंडी सूरजपुर की टीम ने जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया है।
छत्तीसगढ़ शासन को भी राजस्व की भारी क्षति : बता दें कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मुहैया कराने की मंशा से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जा रही है। वहीं जिले के कथित राईस मिलर्स एवं पंजीकृत कारोबारी धान की नियम विर्स्द्ध तरीके से निर्धारित स्थल से हटकर भी भारी मात्रा में धान खरीदी कर रहे हैं और नियमानुसार मंडी प्रांगण में भी धान की खरीदी कर रहे हैं, लेकिन कृषि उपज मंडी के कथित स्टाफ की साठगांठ से बिना मंडी शुल्क अदा किए जाने के साथ ही बिना अनुज्ञा पत्र के ट्रकों के माध्यम से भारी मात्रा में धान को झारखंड राज्य में ऊंचे दाम में बेचकर मालामाल हो रहे हैं। इससे शासन को भी राजस्व की भारी क्षति हो रही है। जानकारों की माने तो पिछले पांच माह से सैकड़ों ट्रक धान झारखंड राज्य में खपाया जा चुका है।
लगातार मिल रही शिकायतों के बीच बिश्रामपुर पुलिस ने सोमवार की शाम को धान लोड दो ट्रकों को रोक कर जांच करने पर पाया कि धान लोड दोनों ट्रक चालकों के पास मंडी शुल्क रसीद एवं मंडी द्वारा जारी अनुज्ञा पत्र नहीं पाया गया। इस आशय की जानकारी पुलिस द्वारा कृषि उपज मंडी प्रबंधन को दी गई। पुलिस की सूचना पर कृषि उपज मंडी सूरजपुर के सचिव आरडी भगत लेखापाल सेवकराम सिन्हा एवं मंडी उपनिरीक्षक महावीर पटेल ने विश्रामपुर थाना पहुंचकर धान लोड ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5703 व ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 5400 को बिना मंडी शुल्क जमा किए एवं बिना अनुज्ञा पत्र के रांची झारखंड जाना पाए जाने पर बरामद कर विश्रामपुर पुलिस को सुपुर्द किया। ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5703 में उत्सव ट्रेडर्स सुरजपुर से करीब 31 टन व ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 5400 में जय बालाजी ट्रेडर्स सूरजपुर से करीब 30 टन धान बाबा एग्रो फूड लिमिटेड बाघ नगरी पिस्का रांची झारखंड भेजा जा रहा था।