सम्मान नहीं दे सकते तो बुलाया मत करो” — सामाजिक मंच पर भड़के पूर्व सीएम भूपेश बघेल

शशिकांत सनसनी चीफ़ एडिटर छत्तीसगढ़

बालोद जिला मुख्यालय के सरदार पटेल मैदान में आयोजित क्षत्रिय कुर्मी समाज के वार्षिक सम्मेलन के दौरान उस वक्त विवाद खड़ा हो गया, जब कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मंच से बोलते समय टोका गया।

भूपेश बघेल जैसे ही किसानों की समस्याओं और मौजूदा भाजपा सरकार की धान खरीदी नीति पर अपनी बात रखने लगे, मंच पर बैठे समाज के एक व्यक्ति ने उन्हें राजनीतिक बात न करने की नसीहत दे दी।
इसी बात से नाराज़ होकर भूपेश बघेल मंच से ही भड़क गए।
भूपेश बघेल ने मंच से कहा कि वे राजनीति नहीं बल्कि किसानों के हित की बात कर रहे हैं।
उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा —
“अगर सम्मान नहीं दे सकते तो बुलाया मत करो।”
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मंच पर बैठे दूसरी पार्टी के लोगों को मिर्ची लग रही है, इसी वजह से उन्हें रोका जा रहा है।
इस बयान के बाद कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह से राजनीतिक रंग में रंग गया और मामला तूल पकड़ने लगा।

भूपेश बघेल जी को टोका नहीं गया था। सिर्फ इतना निवेदन किया गया था कि वे समाज से जुड़े विषयों पर बात करें। वे नाराज़ नहीं हुए हैं, बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।”
बाइट 2 _चेमन देशमुख
जिलाध्यक्ष, भाजपा (एवं कुर्मी समाज पदाधिकारी)
“मंच से भूपेश बघेल जी सरकार के खिलाफ राजनीतिक बयान दे रहे थे। समाज के कार्यक्रम में समाज की बात होनी चाहिए थी। इसलिए उनसे समाज के विषय में बोलने के लिए कहा गया।”

“यह कुर्मी समाज का कार्यक्रम था और भूपेश बघेल जी किसानों की समस्याओं की बात कर रहे थे। मंच पर मौजूद भाजपा से जुड़े कुछ लोगों ने उन्हें जानबूझकर टोका, जो पूरी तरह गलत है।”

वही भूपेश बघेल ने कहा कि “मैं राजनीति नहीं कर रहा हूं, किसानों के हित की बात कर रहा हूं। अगर इतना भी बोलना गलत है तो फिर बुलाया ही क्यों?”
“यहां कुछ लोग दूसरी पार्टी के बैठे हैं, उन्हें मेरी बात से मिर्ची लग रही है।”
एंकर एंड
फिलहाल इस पूरे मामले ने बालोद की राजनीति में हलचल मचा दी है।
सामाजिक मंच पर हुए इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं, वहीं कुर्मी समाज इसे गलतफहमी बता रहा है।
अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद और कितना राजनीतिक रंग लेता है।

 

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।