राजनांदगांव : कांग्रेस के युवा व कद्दावर नेता नीरज कन्नौजे ने कहा कि लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम नंबर वन पर चल रहा है। सचमुच यदि वे इस संसदीय सीट से फाइट करते हैं। तो 10 साल से अहंकार में डूबी भाजपा सरकार के दूसरी बार के प्रत्याशी संतोष पांडे को मुंह की खानी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि जनता भूपेश बघेल को उनकी योजनाओं के करण बहुत पसंद करती है।
राजनांदगांव में उनके समर्थकों का या उनके चाहने वालों का बहुत बड़ा लाव लश्कर है। इतना ही नहीं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में दावेदार थे वह और उनके समर्थकों की फौज चाहेगी कि संतोष पांडे की हार सुनिश्चित हो और उनके अपने नेतृत्व को वजन मिले हालाकि पार्टी के अनुशासन के डर से वह खुलकर अपने मन की बात नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन सत्य ही है कि भाजपा का एक बड़ा खेमा उन्हें लाइक नहीं करती है।
श्री कन्नौजे ने आगे कहा कि राजनंदगांव लोकसभा क्षेत्र में राजनांदगांव जिले में एक से बढ़कर एक भाजपा नेता है। जिन्हें सिर्फ झंडा उठाने वाला समझ कर उन्हें राजनीति में आगे बढ़ाने का अवसर नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस में ऐसा नहीं है जिस तरह राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ है इस तरह केंद्र में भी परिवर्तन होना तय क्योंकि मोदी सरकार की कई योजनाएं धरातल पर सफल नहीं हो सकी है।
आम आदमी के बीच अपनी पैठ नहीं बना पाए संतोष पांडे अपने 5 साल के शासनकाल में सांसद श्री पांडे आम आदमी के बीच के बीच जैसे पैठ बनानी चाहिए थी वैसे नहीं बना पाए इस बात की चर्चा जगह-जगह होती भी है अब देखना यह है कि कांग्रेस से टिकट वास्तव में श्री बघेल को मिलती है या फिर किसी दूसरे को श्री कन्नौज ने कहा कि भाजपा की रीति के कारण और सांसद श्री पांडे खुद के रवैया के कारण भाजपा प्रत्याशी की हार सुनिश्चित है और इस बार लोग कांग्रेस के रीति नीति पर भरोसा करते हुए केंद्र में कांग्रेस की सत्ता लौट के मूड में दिखाई दे रहे हैं।




