Hyundai Creta Electric (EV) का हुआ एंट्री, इधर Tata Curvv को मिलेगी चुनौती

Hyundai Creta Electric (हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक) : Hyundai (हुंडई) ने बहुप्रतीक्षित Creta Electric SUV का अनावरण कर दिया है, जिसे Bharat Mobility Global Expo 2025 में लॉन्च किया जायेगा। और यह इलेक्ट्रिक SUV चार वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी [ Executive, Smart, Premium, और Excellence ]  यह आठ मोनोटोन और दो डुअल-टोन पेंट विकल्पों में आएगी, जिनमें से 3 मैट फिनिश होंगे।

Design Updates

Creta Electric Car का Design 2024 Model Hyundai Creta जैसा है, लेकिन कुछ बदलावों के साथ:

  • फ्रंट (सामने) : ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल, नया बंपर और सेंट्रल चार्जिंग पोर्ट
  • साइड प्रोफाइल : आंतरिक दहन इंजन वर्जन जैसा, लेकिन नए 17-इंच एरो अलॉय व्हील्स के साथ।
  • रियर : सिग्नेचर टेल लाइट्स (Signature tail lights) को बरकरार रखते हुए एक नया बंपर EV की पहचान को अलग करता है।

Hyundai Creta Performance or Range

  • Battery (बैटरी)  : 51.4 kWh की बैटरी के साथ 473 कि.मी. (ARAI प्रमाणित) की रेंज । सामान्य ड्राइविंग में 392 किलोमीटर की अनुमानित रेंज।
  • Alternative Variants (वैकल्पिक वेरिएंट)  ।  42 kWh बैटरी, 390 किमी (प्रमाणित)

Hyundai Creta EV Charging Time? 

  • (Driving Modes) ड्राइविंग मोड्स  । इको, स्पोर्ट्स और नॉर्मल
  • DC फास्ट चार्जिंग : बैटरी 10% से 80% तक मात्र 58 मिनट में चार्ज।
  • 11kW स्मार्ट कनेक्टेड वॉल बॉक्स चार्जर: पूरी बैटरी लगभग चार घंटे में चार्ज.
  • Performance : 0 से 100 किमी/घंटा मात्र 7.9 सेकंड में । मोटर आउटपुट का विवरण अभी साझा नहीं किया गया है।

Hyundai Creta EV Features and Interiors 

  • Creta Electric के इंटीरियर में कई advanced features हैं

  • डुअल-स्क्रीन सेटअप : ICE वर्जन जैसा इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर।
  • कनेक्टिविटी : वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto

Hyundai Creta EV Additional Features

  • डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (Dual-spoke steering wheel)
  • इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ (Electric panoramic sunroof)
  • Leval-2 ADAS और 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा
  • डिजिटल की और एक्टिव एयर फ्लैप्स (Digital keys and active air flaps)
  • V2L (Vehicle-to-Load) : अन्य Devices को बैटरी से पावर देने की सुविधा

Hyundai Creta EV Price?

  • संभावित कीमत: ₹20-30 लाख.

Hyundai Creta EV Launch Date India

  • Hyundai Creta Electric का लॉन्च 2025 Bharat Mobility Global Expo में होगा

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।