सावनी मे 24 को गुरु घासीदास जंयती एवं भव्य मण्डाई मिलन समारोह का आयोजन-हेमंत जाँगडे

दुर्ग-पाटन : संत शिरोमणी परम पूज्य गुरु घासी दास जंयती 267वी एवं भव्य मण्डाई मिलन समारोह का आयोजन ग्राम-सावनी मे सतनामी समाज व सत्य के महिमा नवयुवक मंण्डल व पंथी नृत्य प्रतियोगिता समीति एवं समस्त ग्रामवासी के सयुक्त तत्वाधम मे दिनांक 24/12/2024 दिन मगंलवार को बड़े ही हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया जायेगा कार्यकम इस प्रकार से है।

वही अध्यक्ष हेमंत जाँगडे ने आगे बताया कि दोपहर 2 बजे जयस्तम्भ चौक वार्ड नं. 6 व 7 के मध्य मगंल भवन से प्रभातफेरी सतनाम संदेश यात्रा निकाली जायेगी जो पूरे गांव का भ्रमण कर शाम 4 बजे जयस्तम्भ में गुरु गद्दी पूजा व पालो चढ़ाव का पूरे विधी विधान से पंण्डित सुन्दरलाल बंधेल द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा साथ ही सतनाम लहर पंथी पार्टी ग्राम कापसी के सथियों द्वारा आकर्षक पंथी नृत्य का प्रदर्शन किया जायेगा/इसी कड़ी में शाम 6 बजे से अतिथी स्वागत व उद्बोधन का कार्यक्रम दुर्गा मंच भाठापारा में होगा। साथ ही रात्रिकालिन आकर्षक कार्यक्रम गुरतुर बोली गवई के छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक मंच ग्राम नवागाँव जरहा जिला-कबीरधाम की सांस्कृतिक प्रस्तुति रात्रि 10 बजे से होगा। उक्त जानकारी सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष हेमंत जाँगडे द्वारा ही गई है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।