रायपुर : छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की और मध्यम वर्षा की संभावना है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है। बता दें कि बुधवार सुबह से ही रायपुर सहित छत्तीसगढ़ भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। रायपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग का यह कहना है शुक्रवार से प्रदेश भर में वर्षा का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है। वर्षा से सबके चेहरे खिल गए। बुधवार दोपहर तक सभी चिंतित थे कि आखिर इस बार मेघों को क्या हो गया है ?
बता दे कि शाम होते ही ये चिंता लुप्त हो गई। यहां खूब वर्षा हुई। वर्षा के आंकड़ों की बात करें तो लालपुर स्थित मौसम विभाग में बुधवार को 13 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। हालांकि यहां के विशेषज्ञों ने ये कहा कि रायपुर के मध्य क्षेत्र में कहीं अधिक वर्षा हुई है। कितनी हुई, ये मापने का फिलहाल इनके पास कोई माध्यम नहीं है।