पाटन : ग्राम निपानी में “हनुमान जयंती” रामभक्त परिवार द्वारा 12 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा हेमंत सिन्हा के अनुसार सुबह 10 बजे दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जी का विधिविधान से पूजापाठ किया जायेगा व रात्रि में भजन संध्या सरगम मानस परिवार हंचलपुर की भव्य प्रस्तुति होगी।
ग्राम निपानी में “हनुमान जयंती” रामभक्त परिवार द्वारा 12 अप्रैल को धूमधाम से मनायी जायेगी।

Advertisement
